दिल्ली में आज (15 मार्च) होने वाली कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग अब 18 मार्च को होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने MP की बाकी 18 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों सिंगल नाम मांगे हैं। अब MP स्क्रीनिंग कमेटी एक बार फिर चर्चा करके सिंगल नाम भेजेगी।

प्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। अब तक कांग्रेस सिर्फ 10 सीटों पर ही उम्मीदवार घोषित कर पाई है।

इन सीटों पर घोषित हो चुके कांग्रेस के उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश की 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और भिंड से फूल सिंह बरैया चुनाव लड़ेंगे। 10 में से 8 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं। छिंदवाड़ा और बैतूल सीट पर ही कैंडिडेट रिपीट किए गए हैं। कांग्रेस की मध्यप्रदेश के लिए पहली लिस्ट में किसी महिला उम्मीदवार का नाम नहीं है।

Like & Subscribe Our Youtube Channel