खरीदी केंद्र पर खड़े ट्रैक्टरों में एक ट्रेलर ने मारी टक्कर…
ट्राला ट्रैक्टरों को और लोगों को रोदता चला गया…….
कई दो किसानों की मौत और कई घायल, कई ट्रैक्टर हुए दुर्घटनाग्रस्त…….
जिला विदिशा के त्योंदा थाना अंतर्गत संस्कार वेयर हाउस पर सरकारी खरीदी केंद्र के बाहर रोड पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर फसल बेचने के लिए आए किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों पर सो रहे थे, तभी रात करीब 3:30 बजे सागर विदिशा हाईवे पर बागरोद के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर जिसका नंबर एमपी 15 – Z- B 9626 के ड्राइवर ने लाइन से खड़े कई ट्रैक्टर ट्रालियों को रौंदता चला गया। जिससे कई ट्रैक्टर ट्रालियों के परखर्च उड़ गए और काफी लोग उसमें दब हुए हैं। वहां चीख पुकार मच गई, पुलिस मौके पर पहुंची, बचाव कार्य शुरू हो चुका है। जिसमें जेसीबी की मदद से दबे हुए लोगों को निकालने का काम चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक दो सगे भाई के मरने की पुष्टि हो चुकी है, अभी कई और लोगों के नीचे दबे होने की आशंका है। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीण क्षेत्र से लोगों को पहुंचाने का सिलसिला जारी है। ट्रक ड्राइवर एवं क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं। मृतकों में कृष्णकांत कुर्मी तथा छोटा भाई रविकांत कुर्मी पिता मनमोहन कुर्मी निवासी पंचपीपरा के है। अभी जिन चार घायलों को निकाला गया है। उन घायलों को त्योंदा चिकित्सालय भेजा गया है वहां से विदिशा रेफर कर दिया गया है। जिनमें राजू कुर्मी, लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी, अमृत कुर्मी पिता अमर सिंह कुर्मी निवासी मुराहर की पहचान हो चुकी है। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को विदिशा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।