SUPOL जिले में शांति पूर्ण ढंग से मतदान शुरू
SUPOL जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपीपर मतदान केन्द्र संख्या 157 के पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत।
SUPOL सिविल सर्जन ललन कुमार ठाकुर ने मौत की पुष्टि की ।
शैलेन्द्र कुमार के रूप में मृतक की हुई पहचान।
मतदान कर्मियों में दुखद का माहौल है, मतदान की प्रक्रिया जारी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
परिजन ने सदर अस्पताल चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार ने कहा सुबह दस बजे तक 12 प्रतिशत के लगभग पोलिंग हुई ।